ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू नहीं हुई है और एक भी गेंद नहीं डाली गई है लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 नवंबर से नागपुर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए काफी मजबूत टीम चुनी है और 18 सदस्यीय टीम के साथ वो भारत आए हैं। हालांकि इनमें से कई प्लेयर ऐसे हैं जो चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन और जोश हेजलवुड जैसे बड़े खिलाड़ी इंजरी का शिकार हैं।
जोश हेजलवुड की इंजरी से ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा नुकसान होगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक मैच शुरू होने से पहले ही कंगारू टीम के प्लेयर चोटिल हो गए हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
जोश हेजलवुड इंजरी का शिकार हैं। वो पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मिचेल स्टार्क भी चोटिल हैं। वो भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। कैमरन ग्रीन खेलेंगे लेकिन वो गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। यहां तक कि एक गेंद भी नहीं हुई है और इतने सारे खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। हालांकि जोश हेजलवुड की इंजरी से ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। वो एक जबरदस्त बॉलर हैं।
आपको बता दें कि जोश हेजलवुड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी और उसके बाद से ही वो अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं। ऐसे में कंगारू टीम के लिए ये एक बड़ा नुकसान कहा जा सकता है। हेजलवुड की कमी उन्हें काफी खल सकती है। उनकी अनुपस्थिति में अब स्कॉट बोलैंड विदेशी धरती पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल सकते हैं।