ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एश्टन एगर (Ashton Agar) को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। अब एश्टन एगर भारत टूर से वापस लौटकर ऑस्ट्रेलिया में जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे। टीम में अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।
एश्टन एगर को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। इसकी बजाय टीम ने टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमान और नाथन लियोन पर भरोसा जताया था। टॉड मर्फी का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उनका आगे के मैचों में भी खेलना लगभग तय है। एश्टन एगर को चार विशेषज्ञ स्पिनर्स में से एक के रूप में चुना गया था। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि एगर स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर नाथन लियोन का साथ देंगे, मगर उन्हें मौका ही नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में मर्फी को डेब्यू का मौका दिया, जिन्होंने प्रभावित करके सात विकेट लिए। फिर मैथ्यू कुहनेमान को ऑस्ट्रेलिया से बुलाकर डेब्यू करा दिया।
एडम गिलक्रिस्ट ने एश्टन एगर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
वहीं पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने एश्टन एगर को टीम में नहीं चुनने के फैसले की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि मैं बिना कैंप में रहे और टीम की चीजों को देखते हुए समझ सकता हूं कि क्यों उन्हें नहीं चुना गया। मगर यह बड़ी बेइज्जती है क्योंकि आप दौरे पर रहते हैं और लगातार किनारे किए जा रहे हैं जबकि आपको टीम में चुना गया है।
आपको बता दें कि मिचेल स्वैप्सन जो अपने बच्चे के जन्म की वजह से दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे, अब वो तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर पहले ही इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं।