ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) भारत के खिलाफ लगातार दो टी20 मुकाबला हार चुकी है। अगर टीम एक और मैच हार जाती है तो फिर वो ये सीरीज गंवा देंगे। टीम के इस खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है। जो सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में खेल रहे हैं, उन्हें रिप्लेस करने के लिए युवा खिलाड़ियों की फौज ऑस्ट्रेलिया से भेजी जाएगी।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक बेन मैक्डेरमॉट, जोश फिलिप और क्रिस गीन को टी20 सीरीज के लिए भारत भेजा जा सकता है। हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं है कि इनकी जगह पर किन सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा। इस बात की संभावना ज्यादा है कि जो खिलाड़ी काफी दिनों से भारत में ही हैं और जिन्होंने वनडे सीरीज से लेकर अभी तक खेला है, उनको ही रेस्ट दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी काफी समय से इंडिया में हैं
ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, एडम जैम्पा, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस और यहां तक कि तनवीर सांघा जैसे खिलाड़ियों को भी रेस्ट दिया जा सकता है। ये खिलाड़ी दो महीने से भारत में ही हैं और लगातार क्रिकेट खेल रहे थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय 2-0 से सीरीज में आगे हैं और उनकी कोशिश इस मैच को जीतते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश रहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी की जाए।
आपको बता दें कि भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले दोनों मैचों में काफी अच्छा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम जूझती हुई नजर आई है। टीम इंडिया ने ज्यादातर यंग प्लेयर्स को ही मौका दिया है।