स्टीव स्मिथ के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं अक्षर पटेल, दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
India v Australia - T20 International Series: Game 3
अक्षर पटेल एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ के खिलाफ अक्षर पटेल काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इरफान पठान के मुताबिक स्टीव स्मिथ के खिलाफ भारतीय टीम को एक खास प्लानिंग के तहत उतरना होगा।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। वो भारत का दौरा कई बार कर चुके हैं और इसी वजह से उन्हें यहां के कंडीशंस का पूरा अनुभव होगा और वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इरफान पठान के मुताबिक स्टीव स्मिथ ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को सबसे ज्यादा तंग किया है।

इरफान पठान ने कहा 'स्टीव स्मिथ एक लीजेंडरी खिलाड़ी हैं। अगर आप ऑस्ट्रेलिया का इतिहास उठाकर देखें तो फिर उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया है और काफी रन बनाए हैं। वो भले ही बॉटम हैंड से नहीं खेलते हैं लेकिन इसके बावजूद विकेटों के सामने रन बना लेते हैं। हमें उनके खिलाफ एक बेहतरीन प्लानिंग के साथ उतरना होगा।'

स्टीव स्मिथ को अक्षर पटेल तंग कर सकते हैं - इरफान पठान

इरफान पठान ने आगे कहा 'इंडियन क्रिकेट के सामने स्टीव स्मिथ का चैलेंज जरूर रहेगा लेकिन मेरे हिसाब से अक्षर पटेल उनके खिलाफ बेहतर विकल्प हो सकते हैं। अगर वो पूरे मुकाबले खेलते हैं तो जिस तरह की गेंदबाजी करते हैं उसे देखते हुए वो स्मिथ के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं।'

आपको बता दें कि भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ तैयारी के लिए कंगारू टीम ने बेंगलुरू के बाहर अलूर में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया है। वो इस तरह की पिच पर खेल रहे हैं जो स्पिनरों के लिए मददगार हो। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now