दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी साझेदारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अक्षर पटेल के मुताबिक कोहली अपनी रनिंग से ना केवल फील्डर्स बल्कि मुझे भी काफी चौकन्ना रख रहे थे।
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 113 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रन बनाए। वहीं विराट कोहली की अगर बात करें तो उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन 186 रनों की पारी खेली। कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75वां शतक है। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 241 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने लगभग साढ़े तीन सालों बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक के सूखे को खत्म कर दिया।
विराट कोहली के साथ रनिंग को लेकर अक्षर पटेल की प्रतिक्रिया
स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू के दौरान अक्षर पटेल ने विराट कोहली के साथ विकेटों के बीच अपनी रनिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
विराट कोहली केवल मेरे साथ कॉर्डिनेट कर रहे थे। इतनी गर्मी में जिस तरह की रनिंग उन्होंने की वो सबसे बड़ा पॉजिटिव था। मैं उनको कह रहा था कि वो ना केवल फील्डर्स को जगा रहे थे बल्कि मुझे भी जगाकर रख रहे थे। वो दो और तीन रन तेजी से भाग रहे थे। निश्चित रूप से मैं शतक नहीं लगा पाया। दो बार पहले भी ऐसा हो चुका है, जब मैं 84 और 74 रन बनाकर आउट हो गया था। आज मेरे साथ एक पार्टनर था जो मुझे कंपनी दे रहा था और इसी वजह से मैं शतक नहीं लगा पाने से निराश हूं।
आपको बता दें कि अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वो शतक नहीं पूरा कर पाए।