भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर करके भुवनेश्वर कुमार या दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मौका दिया जा सकता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इस मैदान में काफी क्रिकेट खेला है और इसी वजह से पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 25 सितम्बर को हैदराबाद में खेला जाएगा। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराया था, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने कम ओवर वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की थी। तीसरे मैच में दोनों टीमें सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगी।
ऋषभ पंत को बाहर करके भुवनेश्वर कुमार या दीपक चाहर को खिलाया जा सकता है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मुकाबले के प्लेइंग इलेवन से ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'ये बात बिल्कुल स्पष्ट है कि ऋषभ पंत को बाहर बैठना होगा। भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर में से कोई एक प्लेइंग इलेवन में आएगा। आप चाहते हैं कि भुवनेश्वर कुमार को मौका मिले, क्योंकि इस ग्राउंड पर उन्होंने काफी सारे मैच खेले हैं।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'टी20 वर्ल्ड कप टीम में अभी भी 15 अक्टूबर तक बदलाव हो सकता है। अगर भारतीय टीम बिल्कुल स्पष्ट है कि उन्हें हर्षल पटेल की जरूरत है तब फिर उन्हें भुवनेश्वर कुमार की बजाय इस गेम में दीपक चाहर को मौका देना चाहिए।'