पिच इतनी भी बुरी नहीं थी, ऑस्ट्रेलिया ने मैच से पहले ही हौव्वा बना लिया था - पूर्व विकेटकीपर ने दी प्रतिक्रिया

India v Australia - 1st Test: Day 1
India v Australia - 1st Test: Day 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने रन बनाए उस हिसाब से ये पिच उतनी खराब नहीं थी। दिक्कत ये थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच से पहले ही पिच को लेकर इतना हौव्वा बना लिया था कि वो बेहद दबाव में आ गए और बिल्कुल भी मुकाबला नहीं कर पाए।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी हो-हल्ला भी हुआ। वहां की मीडिया ने रविंद्र जडेजा पर बॉल टैंपरिंग का भी आरोप लगा दिया। वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगा दिया और अक्षर पटेल ने भी अपने करियर की बेस्ट पारी खेली और 84 रन बना दिए। यही वजह रही कि भारतीय टीम ने 400 रन अपनी पहली पारी में बना दिए और ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भी कंगारू टीम सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

पिच उतनी खराब नहीं खेली - ब्रैड हैडिन

ब्रैड हैडिन के मुताबिक सीरीज के आगाज से पहले पिच को लेकर जो इतनी चर्चा हुई उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद दबाव में आ गई। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान कहा,

जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रन बनाए पिच उतनी खराब नहीं खेली। मेरे हिसाब से पांच सीधी गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पगबाधा का शिकार हो गए। भारत ने उन्हें पूरी तरह से मैच में पीछे कर दिया। टीम ने ज्यादा ध्यान इस चीज पर लगाया कि पिच कैसी खेलने वाली है। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया शायद विकेट को लेकर ज्यादा चिंतित थी और ये चीज उनके दिमाग में चल रही थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment