ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में पूरी तरह से एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने साफ कर दिया है कि कैमरन ग्रीन 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान कैमरन ग्रीन को चोट लग गई थी। ग्रीन की चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। बाद में खबर आई कि उनकी उंगली टूट गई है। कैमरन ग्रीन धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अपने प्रमुख ऑलराउंडर को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।
कैमरन ग्रीन एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं - एडम गिलक्रिस्ट
वहीं एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भले ही ग्रीन गेंदबाजी नहीं करेंगे लेकिन वो मुकाबले में पूरी तरह से एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से कैमरन ग्रीन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वो पूरी तरह से फिट लग रहे हैं। ये टीम एक दूसरे को काफी सपोर्ट करती है और उन्हें काफी भरोसा भी रहता है। जिस तरह से उन्होंने श्रीलंका में खेला वो काबिलेतारीफ था। ऐसा लगता है कि जब भी वो खेलते हैं तो अपने गेम को और डेवलप कर लेते हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ समय से कैमरन ग्रीन ने टेस्ट फॉर्मेट की प्लेइंग 11 में अपनी जगह सुनिश्चित की है, जो टीम को गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन कर काफी संतुलन देते हैं। कैमरन ग्रीन को इस साल आईपीएल भी खेलना है और ऐसे में वो जरूर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहेंगे। उन्हें काफी महंगे दाम में खरीदा गया था।