INDvAUS: कप्तान स्टीव स्मिथ के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम मौकों का फायदा नहीं उठा रही है

Rahul

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाफ इस सीरीज में मिली अभी तक हार और मौकों को न भुनाने पर अफ़सोस जताया है। कप्तान ने अपने आपको और बल्लेबाजों को इसी सीरीज में मिली हार का जिम्मेदार ठहराया है। कोलकाता वनडे में अच्छी शुरुआत के बाद वह मैच को खत्म करने में नाकाम रहे, तो इंदौर वनडे में पहले 38 ओवर तक मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम ही था लेकिन मध्यक्रम के ध्वस्त होते ही भारतीय टीम ने शिकंजा कसकर मैच को अपने नाम किया। स्टीव स्मिथ ने अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाने को लेकर कि पिछले वनडे में हमें जिस प्रकार की शुरुआत चाहिए थी, वह मिली। 38वें ओवर तक एक बल्लेबाज ने शतक जड़कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी साथ ही कोलकाता वनडे में भी मेरी बल्लेबाजी अच्छी रही लेकिन मैं मैच को अंत तक ले जाने में असफल रहा, इसलिए हम 253 रन के लक्ष्य को भी प्राप्त नहीं कर पाए। यही वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट का रोमांच है। हम जब तक मैच में अच्छे स्थान पर हैं, जब लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हो और हर एक मौके पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो अन्यथा विपक्षी टीम अपने मौके के इंतजार में है और यही भारतीय टीम ने किया, आखिरी के पलों में वह मैच में आये और जीत गए। तीनों मैच में अच्छे मौकों का फायदा भी उठाने में हमारी टीम नाकाम रही। स्मिथ ने इस सीरीज में मिली हार को खिलाड़ियों के सही मौके पर अच्छा प्रदर्शन न करना बताया। एक कप्तान के रूप में उनका कहना बिलकुल सही है। पहले वनडे में भारत का स्कोर एक समय 87/5 था और वहां से भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा कर मैच अपने नाम किया। दूसरा वनडे कोलकाता में था, जहाँ गेंदबाजी में ऑस्ट्रलियाई टीम बेहतरीन रही और बल्लेबाजी में भी शुरुआत अच्छी मिली लेकिन टीम के बल्लेबाज मैच को अंत तक न ले जा सके और 253 के छोटे लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाए। इंदौर में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत आरोन फिंच ने शतक जड़कर मजबूत दी और एक समय पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार देखा जा रहा था लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम 293 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 5 विकेट से आसानी के साथ जीत कर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा एकदिवसीय मुकाबला 28 सितम्बर को बैंगलोर में खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया के सामने जहाँ सीरीज में अपनी लाज बचाने की चुनौती होगी, तो वहीं भारतीय टीम एक और जीत के साथ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सफाया करने से सिर्फ एक कदम दूर रहेगी।