भारत के खिलाफ वनडे सीरीज कप्तान के रूप में स्मिथ के लिए चुनौतीपूर्ण: माइकल क्लार्क

Rahul

पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान माइकल क्लार्क पहले एकदिवसीय में मिली ऑस्ट्रेलिया टीम को हार के बाद टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए आगामी 4 वनडे चुनौतीपूर्ण बताये और साथ ही यहाँ से ऑस्ट्रलियाई टीम को सीरीज में वापसी करना जरुरी समझा है। 5 वनडे मैचों की सीरीज में चेन्नई वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया था। उसी हार के बाद विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने स्टीव स्मिथ के लिए एक कप्तान के रूप में आगामी सीरीज चुनौतीपूर्ण कहा है। माइकल क्लार्क ने स्मिथ की कप्तानी को लेकर कहा कि पिछले कुछ समय से स्मिथ ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की और अपने आप को विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया है लेकिन बल्लेबाजी के साथ उनके सामने अब कप्तानी की चुनौती है, उन्हें अब ऑस्ट्रलियाई टीम को सफलता की सीढियों पर पहुँचाने की जिम्मेदारी है। भारत के खिलाफ सीरीज में यह उनकी कप्तानी का अहम पड़ाव है। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद उनके सामने चुनौती है कि वह किस प्रकार से टीम को सीरीज में वापस लेकर आते हैं। माइकल क्लार्क ने स्मिथ की कप्तानी के साथ डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी को लेकर भी कहा कि चेन्नई वनडे में वॉर्नर का बल्ला भले ही शांत रहा हो लेकिन उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर 2 शतक जड़े थे, जो उनकी मौजूदा फॉर्म को बयां करता है। वह आने वाले मैचों में रन बनाते हुए नजर आयेंगे साथ ही स्मिथ और वॉर्नर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी होंगे। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने चेन्नई वनडे में निराशाजनक बल्लेबाजी की, जिसके चलते भारतीय टीम ने उनसे यह मुकाबला 26 रनों (D/L) से जीत लिया। पहले वनडे में मिली हार के बाद ऑस्ट्रलियाई टीम भारत के खिलाफ दूसरे मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीरीज बराबर करने के इरादे के साथ उतरेगी

Edited by Staff Editor