भारतीय कंडीशंस में विरोधी टीम हमेशा दबाव में होती है, चेतेश्वर पुजारा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

चेतेश्वर पुजारा ने स्पिन फ्रेंडली पिचों को लेकर दी प्रतिक्रिया
चेतेश्वर पुजारा ने स्पिन फ्रेंडली पिचों को लेकर दी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में स्पिन फ्रेंडली पिचों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टर्निंग ट्रैक पर हमेशा विरोधी टीमें भारत में दबाव में आ जाती हैं। पुजारा के मुताबिक अगर कोई टीम बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बना दे फिर विरोधी टीम निश्चित तौर पर दबाव में आ जाती है।

दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टर्निंग ट्रैक को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। खासकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्पिन के खिलाफ खास तरह की तैयारी की। अश्विन के खिलाफ उन्होंने ज्यादा तैयारी की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन काफी अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं। टर्निंग ट्रैक पर अश्विन काफी खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को ये बात अच्छी तरह से पता है कि अश्विन क्या कर सकते हैं और इसी वजह से उन्होंने इस दिग्गज स्पिनर के खिलाफ खास तैयारी की और उनके जैसे ही गेंदबाज को बुलाकर प्रैक्टिस किया।

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच में आगे रहती है - पुजारा

वहीं चेतेश्वर पुजारा के मुताबिक अगर आप पहले बल्लेबाजी करके रन बना देते हैं तो फिर टीम दबाव में आ जाती है। उन्होंने कहा,

एक बैटिंग यूनिट के तौर पर अगर हम बोर्ड पर पर्याप्त रन लगा देते हैं तो फिर भारतीय परिस्थितियों में विरोधी टीम हमेशा दबाव में आ जाती है। 2018-19 के टूर के परफॉर्मेंस को रिपीट करना काफी शानदार होगा। हालांकि जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलते हैं तो फिर ये बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। सबसे जरूरी चीज है कि आपको अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और मैं उस तरह की जिम्मेदारी को निभाना चाहता हूं।

आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा के ऊपर भी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। वो टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर काफी अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now