ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली हार को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम जब टार्गेट का पीछा करने उतरी तो लगातार अच्छी साझेदारी नहीं कर पाई और इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई और मुकाबला हार गई। इसके साथ ही भारत ने ये सीरीज भी गंवा दी। भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया लेकिन बाकी खिलाड़ी उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं कर सके। इसी साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और टीम इंडिया की तैयारियों के लिए ये एक बड़ा झटका कहा जा सकता है।
विराट कोहली के आउट होने के बाद मैच का पासा पलट गया - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज उस तरह की पार्टनरशिप नहीं कर पाए जिसकी जरूरत थी। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
केएल राहुल और विराट कोहली ने एक साझेदारी की और इस दौरान कोहली काफी पॉजिटिव दिखे लेकिन केएल राहुल उस हिसाब से नहीं खेल पा रहे थे। जब केएल राहुल ने शॉट्स खेलने शुरू किए तो फिर वो पांच से छह गेंद ही खेल पाए। जब हार्दिक पांड्या आए तो उन्होंने अपने शॉट्स लगाने शुरू किए। हालांकि विराट कोहली के आउट होने के बाद चीजें काफी तेजी से चेंज हो गईं। हार्दिक एक शेल में चले गए और वो बड़े शॉट लगाने की कोशिश ही नहीं कर रहे थे। उन्होंने अपने आपको कंट्रोल किया और परिस्थिति के हिसाब से खेलने की कोशिश की।