रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन जबरदस्त गेंदबाजी की और पांच विकेट चटकाए। हालांकि शाम होते-होते एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने उनके ऊपर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी जडेजा पर सवाल उठाया लेकिन भारतीय फैंस ने उन्हें करारा जवाब दिया।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा। इसका श्रेय काफी हद तक रविंद्र जडेजा को जाता है। जड्डू ने पांच महीने से अधिक समय के बाद वापसी की और जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 177 पर समेट दी। भारत ने जवाब में रोहित शर्मा के नाबाद अर्धशतक की मदद से एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे और टीम अभी 100 रन पीछे है।
हालांकि इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने रविंद्र जडेजा पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज ने जडेजा को कुछ दिया और इसके बाद जडेजा उस पदार्थ को अपने बाएं हाथ की उंगली पर लगाते देखे गए।.
माइकल वॉन ने रविंद्र जडेजा पर उठाया सवाल
माइकल वॉन ने फॉक्स क्रिकेट के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि जडेजा अपनी स्पिन वाली उंगली पर क्या लगा रहे हैं? मैंने ये चीज कभी नहीं देखी।
हालांकि इसके बाद भारतीय फैंस ने माइकल वॉन को करारा जवाब दिया और उनकी जमकर आलोचना की। आइए जानते हैं फैंस ने क्या-क्या कहा ?
ये सैंड पेपर तो निश्चित रूप से नहीं है।
माइकल वॉन क्या आपको ये चीज याद है ?
आपको अपने सैंडपेपर वाले दोस्तों से पूछना चाहिए। वो इसका जवाब सही तरीके से दे सकते हैं। वे इसके आदी हैं। जब आप स्पिन नहीं खेल पाते हैं तो फिर इसी तरह रोने लगते हैं।