भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket team) की करारी हार को लेकर पूर्व दिग्गज ग्रेग चैपल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने टीम चयन में ही गलती कर दी। ग्रेग चैपल के मुताबिक कंगारू टीम मैनेजमेंट ने कंडीशंस को देखते हुए ज्यादा स्पिनर्स का चयन किया जबकि पेस बॉलिंग उनका स्ट्रेंथ रहा है और उन्हें अपने बेस्ट गेंदबाजों का चयन करना था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट में बुरा हाल रहा। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली टेस्ट में करारी शिकस्त मिली और वो भारत के खिलाफ सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहे हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हराया था और दिल्ली टेस्ट मैच में भी शानदार तरीके से जीत हासिल की थी। इन दोनों ही मैदानों में स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी और गेंद काफी टर्न हो रही थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी हार पहले ही सुनिश्चित कर ली थी - ग्रेग चैपल
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में लिखे अपने कॉलम में ग्रेग चैपल ने कहा 'माइक टाइसन ने एवांडर होलीफील्ड के खिलाफ लड़ने से पहले कहा था कि जब तक किसी के मुंह पर पंच नहीं लग जाता है तब तक वो कहता है कि उनके पास प्लान है। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक भी गेंद डाले बिना बहुत पहले ही अपने मुंह पर पंच मार लिया था। ऑस्ट्रेलिया को अगर ये सीरीज जीतनी थी तो उन्हें अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से खेलना था। स्पिन गेंदबाजी हमारी स्ट्रेंथ नहीं है। आप कंडीशंस को देखते हुए स्पिनर्स का चयन कर रहे हैं और इस तरह से भारत में आप सफल नहीं हो सकते हैं। हमें अपने बेस्ट गेंदबाजों का चयन करना था और उनके ऊपर भरोसा जताना चाहिए था। इसके बाद समझदारी भरी बल्लेबाजी भी करनी चाहिए थी।'