रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया है, दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया

रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच हुई बेहतरीन साझेदारी (Photo Credit - BCCI)
रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच हुई बेहतरीन साझेदारी (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने नागपुर टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की साझेदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हुई इस साझेदारी ने अब ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले से बाहर कर दिया है क्योंकि टीम इंडिया की लीड काफी बड़ी हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने एक समय 240 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लगा कि टीम इंडिया अब 300 रनों के आंकड़े को नहीं हासिल कर पाएगी लेकिन रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने आठवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर भारत को 300 के पार पहुंचा दिया। रविंद्र जडेजा ने इस दौरान 70 रनों की पारी खेली और 9 चौके लगाए। खेल के तीसरे दिन वो टॉड मर्फी की गेंद पर बोल्ड हुए। हालांकि उससे पहले अक्षर पटेल के साथ बेहतरीन साझेदारी कर उन्होंने भारतीय टीम को जरूर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त पारी खेली - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने जडेजा के पारी की काफी तारीफ की। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान पांच विकेट लिए लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने की वो काफी शानदार थी। ऐसा नहीं था कि उन्होंने आकर सिर्फ हिट किए। उन्होंने बेहतरीन डिफेंस किया और कदमों का इस्तेमाल भी अच्छी तरह से किया। टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह की बल्लेबाजी की जाती है उन्होंने वैसा ही किया। जडेजा की पारी बड़ी थी। वहीं उनके और अक्षर पटेल के बीच जो साझेदारी हुई उससे ऑस्ट्रेलिया गेम से बाहर हो गई है। अब काफी कम ही उम्मीद है कि ऑ्स्ट्रेलिया इस मुकाबले में वापसी कर पाए।

आपको बता दें कि जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान भी पांच विकेट लिए थे और उसके बाद बेहतरीन बल्लेबाजी भी की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now