IND vs AUS: हरभजन सिंह ने ईडन गार्डन्स में ऐतिहासिक टेस्ट जीत को किया याद, शेयर किया जश्न का वीडियो

IND vs AUS 2nd Test Match 2001
IND vs AUS 2nd Test Match 2001

भारत के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में मिली ऐतिहासिक जीत को याद किया है। हरभजन ने भारतीय क्रिकेट इतिहास के इस बड़े दिन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, समेत कई दिग्गज क्रिकेटर जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

हरभजन ने ट्विटर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सबसे शानदार टेस्ट जीत में से एक.. वास्तव में पूरी तरह से पीछे रहना और मैच जीतना ड्रेसिंग रूम में मौजूद हम सभी और प्रशंसकों के लिए एक खास टेस्ट मैच था।"

दरअसल, साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर थी और टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम कोलकता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी मुश्किल में थी। इस मैच में भारत के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा था और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 445 के जवाब में, अपनी पहली पारी में महज 171 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा। कोलकता टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम का स्कोर 254/4 रन था और ऑस्ट्रेलिया से 20 रन पीछे थी। ऐसे में इस मैच में भारत की हार तय मानी जा रही थी। उस वक्त वीवीएस लक्ष्मण 109 और द्रविड़ 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

वहीं, टेस्ट का चौथा दिन भारत के नाम रहा। इस दिन भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए पूरे दिन बल्लेबाजी की। भारत की ओर से लक्ष्मण 275 और द्रविड़ 155 रन बनाकर नाबाद पारी खेल इतिहास रच दिया था। मैच के पांचवें दिन लक्ष्मण ऐतिहासिक 281 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। जबकि द्रविड़ 180 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों की शानदार पारियों के दम पर भारत ने 657/7 रनों पर अपनी फॉलोआन पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को 384 का लक्ष्य दिया।

गेंदबाजी में हरभजन सिंह ने अपने फिरकी से किया था कमाल

भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में हरभजन सिंह ने अपने फिरकी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में छह कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। वहीं, इस पूरे मैच में उन्होंने कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे। हरभजन ने ही ऑस्ट्रेलिया के आखिरी बल्लेबाज ग्लेन मैक्ग्रा को आउट कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 68.3 ओवर में 212 रनों पर सिमट गई और भारत ने 171 रनों से इस ऐतिहासिक मैच को अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar