हार्दिक पांड्या ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में ओपनर कौन होगा ?

New Zealand v India - 3rd T20
हार्दिक पांड्या ने ओपनिंग कॉम्बिनेशन के बारे में दिया अपडेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस पहले वनडे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ पारी की शुरूआत कौन कर सकता है। हार्दिक पांड्या के मुताबिक पहले वनडे मैच में शुभमन गिल के साथ इशान किशन पारी की शुरूआत करेंगे।

Ad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 143 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 80-53 से आगे है और 10 मैच रद्द हुए हैं। इससे पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

इशान किशन करेंगे ओपन - हार्दिक पांड्या

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पास ओपनिंग के तीन विकल्प हैं। शुभमन गिल, केएल राहुल और इशान किशन में से किसी दो को ओपन करने का मौका मिल सकता है। मुकाबले से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या से जब ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

इशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरूआत करेंगे। विकेट वैसी ही है जैसे पूरे साल रहती है। मैं यहां पर लगभग सात साल से खेल रहा हूं। ये काफी चैलैंजिंग होने वाला है क्योंकि इस विकेट पर दोनों ही टीमों को बराबर का मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि भारतीय टीम चाहेगी कि टेस्ट सीरीज के बाद इस वनडे सीरीज में भी जीत दर्ज की जाए। इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और उसको ध्यान में रखते हुए ही टीम कॉम्बिनेशन को बनाया जा सकता है। पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे और इसी वजह से उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों पर निगाहें रहेंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications