भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर दिग्गज बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इन चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी मुकाबला जीत पाएगी। अभिनव मुकुंद के मुताबिक भारतीय टीम ये सीरीज 3-0 से अपने नाम करेगी और एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से होगी। पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा और दोनों ही टीमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों ही टीमें हर-हाल में इस सीरीज को जीतना चाहेंगी।
भारतीय टीम 3-0 से जीतेगी सीरीज - अभिनव मुकुंद
हालांकि अभिनव मुकुंद के मुताबिक भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा। जियो सिनेमा पर आकाशवाणी शो के दौरान उनसे जब सीरीज का स्कोर लाइन प्रेडिक्ट करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से भारतीय टीम 3-0 से सीरीज अपने नाम करेगी। मुझे नहीं लगता है कि ऑस्ट्रेलिया एक भी मुकाबला जीत पाएगी। अगर वो लकी रहे तो शायद एक मैच जीत जाएं लेकिन मेरे हिसाब से स्कोर 3-0 रहेगा।
वहीं पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि टर्निंग ट्रैक पर अगर पहले बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ा स्कोर बना देती है तो फिर इससे भारतीय टीम के ऊपर काफी दबाव आ जाएगा और ऑस्ट्रेलिया अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है।
आपको बता दें कि पैट कमिंस की अगुवाई में कंगारू टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है लेकिन इसके बावजूद वो इस सीरीज को जीतना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ इंडियन टीम के लिए इस सीरीज में जीत काफी जरूरी है।