भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहतरीन शतक जड़ दिया। इसके बाद उनकी इस बेहतरीन पारी को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जबसे टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने विराट कोहली से पहले बल्लेबाजी के लिए आना शुरू किया है तबसे उनकी बैटिंग में काफी जबरदस्त सुधार हुआ है और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इयान चैपल के मुताबिक टेस्ट मैचों में कप्तानी मिलने की वजह से भी रोहित की बल्लेबाजी पर असर पड़ा और अब वो काफी जिम्मेदारी के साथ खेलते हैं।
रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में जबरदस्त शतक लगाया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए लेकिन रोहित ने एक छोर थामे रखा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया। उन्होंने अपनी पारी में 212 गेंदों का सामना किया और 120 रन बनाये। उनकी पारी में 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
कप्तानी मिलने की वजह से भी रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में सुधार हुआ - इयान चैपल
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान इयान चैपल ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
विराट कोहली से पहले बल्लेबाजी के लिए आने की वजह से रोहित शर्मा के ऊपर काफी फर्क पड़ा। मेरे हिसाब से जब वो विराट कोहली के बाद बल्लेबाजी के लिए आते थे तब उन्हें दिक्कतें होती थीं। वहीं मेरा ये भी मानना है कि जब आपको कप्तानी मिल जाती है तो फिर आप जिम्मेदारी से खेलने लगते हैं। इससे भी रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर काफी असर पड़ा है और वो एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज साबित हुए हैं।