IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की सबसे ज्यादा T20I जीत, पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब 

India Australia Cricket
भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को मात देकर 4-1 से सीरीज अपने नाम की

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Tea) को पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 रन से मात देकर एक खास उपलब्धि अपने नाम की। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बना सकी।

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 4-1 से मात दी। इसी के साथ भारत ने एक खास उपलब्धि अपने नाम जोड़ ली है। दरअसल, भारत किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीने के मामले में संयुक्‍त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्‍यादा मैच जीतने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के नाम दर्ज है। पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को 20 बार टी20 इंटरनेशनल मैचों में मात दी है। वहीं, भारतीय टीम ने 19वीं बार टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को मात दी। भारत ने दो अन्य टीमों के खिलाफ भी इतनी ही जीत दर्ज कर रखी हैं।

भारत ने श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज को भी 19-19 बार टी20 इंटरनेशनल मैच में मात दी है। इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को 18 बार टी20 इंटरनेशनल मैच में मात दी और वो इस लिस्‍ट में टॉप-5 लिस्‍ट को पूरा करती है।

टी20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्‍यादा जीत

  • 20 - पाकिस्‍तान बनाम न्‍यूजीलैंड
  • 19 - भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया
  • 19 - भारत बनाम श्रीलंका
  • 19 - भारत बनाम वेस्‍टइंडीज
  • 18 - इंग्‍लैंड बनाम पाकिस्‍तान

भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी, जहां वो तीन टी20 इंटरनेशनल मैच, तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में हिस्‍सा लेगी। सूर्यकुमार यादव वहां भी टी20 इंटरनेशनल टीम की कमान संभालेंगे। केएल राहुल वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे। रोहित शर्मा टेस्‍ट सीरीज में एक बार फिर भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now