भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के चौथे टेस्ट मैच में शानदार शतक को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी लगा ही नहीं कि विराट कोहली फॉर्म में नहीं थे।
विराट कोहली ने लगभग साढ़े तीन सालों बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक के सूखे को खत्म कर दिया। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन 186 रनों की पारी खेली। कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75वां शतक है। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 241 गेंदों में शतक पूरा किया। दुनियाभर में मौजूद कोहली के फैंस के लिए यह दिन बेहद खास रहा। क्रिकेट जगत में हर तरफ कोहली की इस शानदार पारी की चर्चा हो रही है।
विराट कोहली कभी खराब फॉर्म में नहीं थे - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक विराट कोहली का फॉर्म अच्छा था लेकिन वो बस एक गलती करते थे और आउट हो जाते थे। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हर एक महान बल्लेबाज शतक बनाने के बारे में सोचता है। वो अपने विकेट की कीमत समझता है और कम से कम शतक जरूर लगाता है। जिस तरह से विराट कोहली ने पिछले दो-ढाई सालों में बल्लेबाजी की, उन्होंने शतक भले ही नहीं लगाया लेकिन वो बल्लेबाजी अच्छी कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान सात या आठ अर्धशतक लगाए। इसलिए ऐसा नहीं लगा कि वो फॉर्म में नहीं थे। केवल एक ही चीज हो रही थी कि वो पहली ही गलती पर आउट हो जा रहे थे।
आपको बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ते ही विराट कोहली ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट सबसे कम पारियों में 75 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कीर्तिमान 552 पारियों में हासिल किया है, वहीं तेंदुलकर ने 75 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के लिए 566 पारियां खेली थीं।