जसप्रीत बुमराह का दूसरे दिन की शुरुआत में चला जादू, दोनों सलामी बल्लेबाजों को भेजा वापस 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 2 - Source: Getty

Jasprit Bumrah Picks Two Wickets: ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश ने पहले दिन का मजा किरकिरा किया था और सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल संभव हो पाया था। लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी रही। जसप्रीत बुमराह ने 16वें ओवर में उस्मान ख्वाजा का विकेट झटका और टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने नाथन मैकस्वीनी को भी अपना शिकार बनाया।

बुमराह ने सेटअप बनाकर चटकाया उस्मान ख्वाजा का विकेट

उस्मान ख्वाजा का विकेट हासिल करने के लिए बुमराह ने पहले सेटअप तैयार किया। दरअसल, 14वां ओवर बुमराह ने किया था और इस दौरान उनकी सभी गेंदों का सामना ख्वाजा ने किया। बुमराह ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से उनके ऊपर दबाव बनाया और फिर जब वह 16वां ओवर करने आए, तो इस ओवर की पहली ही गेंद पर ख्वाजा को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह की रणनीति को देखकर कमेंटेटर्स भी उनकी तारीफ करते दिखे।

बुमराह यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को भी आउट करके अपना दूसरा विकेट हासिल किया। विराट कोहली ने उनका कैच लपका। वह 9 रन बनाकर चलते बने।

गौरतलब हो कि पहले दिन के खेल में टीम इंडिया के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला था। बुमराह और आकाश दीप अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान जरूर कर रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। बुमराह ने जिस तरह से दूसरे दिन की शुरुआत की है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि कंगारुओं को उनसे बचकर रहने की जरूरत है।

दोनों टीमों के लिए काफी अहम गाबा टेस्ट इस सीरीज की शुरुआत पर्थ में खेले गए मुकाबले से हुई थी, जिसे टीम इंडिया 295 रन से जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का कमबैक किया और दूसरे टेस्ट में मेहमानों को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

इस तरह ये सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों की कोशिश गाबा टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में ऑस्ट्रेलिया और भारत अभी बरकरार हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications