ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जबरदस्त जीत हासिल की। टीम ने बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग की। हालांकि इसके बावजूद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) एक चीज से खुश नहीं हैं। उन्होंने टीम इंडिया की फील्डिंग पर सवाल उठाए हैं। केएल राहुल के मुताबिक कोच प्लेयर्स की फिटनेस पर काम कर रहे हैं और फील्डिंग पर ध्यान देने की जरूरत है।
भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है। बारिश की वजह से कंगारू टीम को 33 ओवरों में 317 रन बनाने का टार्गेट मिला लेकिन टीम 28.2 ओवर में 217 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया। वहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली।
केएल राहुल ने भारतीय टीम की फील्डिंग पर उठाए सवाल
मैच के बाद केएल राहुल ने टीम की काफी तारीफ की लेकिन फील्डिंग को लेकर जरूर उन्होंने निराशा जताई। उन्होंने कहा,
जब मैंने सुबह विकेट देखा था तो मुझे नहीं लगा कि ये इतना ज्यादा स्पिन करेगी। जब आप 400 रन बना देते हैं तो फिर कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाता है। हालांकि हमने कुछ कैच ड्रॉप किए लेकिन लाइट्स के अंदर फील्डिंग करना उतना आसान नहीं होता है। शारीरिक तौर पर भी ये काफी चुनौतीपूर्ण होता है। कोच अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहें। कई बार इस तरह की गलतियां हो जाती हैं। खिलाड़ी अपनी तरफ से पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम इससे सीख लेकर आगे बढ़ेंगे। अगले मुकाबले में हम फील्डिंग में भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे।