ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भारत के लिए सबसे प्रभावशाली गेंदबाज हो सकते हैं। बांगर के मुताबिक कुलदीप सबसे ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अलूर में ट्रेनिंग कैंप लगाकर वहां पर प्रैक्टिस कर रही है। मेहमान टीम स्पिनर्स के खिलाफ खास तरह से तैयारी कर रही है। उन्होंने इसके लिए कई लोकल गेंदबाजों का भी सहारा लिया है। वहीं भारतीय टीम भी स्पिनर्स के खिलाफ जबरदस्त तैयारी कर रही है।
कुलदीप यादव काफी बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं - संजय बांगर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब संजय बांगर से पूछा गया कि किस खिलाड़ी के प्रदर्शन के ऊपर सबकी निगाहें होंगी तो उन्होंने कुलदीप यादव का नाम लिया। संजय बांगर ने कहा,
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मुझे लगता है कि कुलदीप यादव काफी बड़ा इम्पैक्ट डालेंगे। मुझे 2017-18 में धर्मशाला में खेला गया मैच याद है जब कुलदीप यादव ने 3 या 4 विकेट लेकर भारतीय टीम के जीत की नींव रख दी थी। भारत के पास अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में बेहतरीन फिंगर स्पिनर हैं। हालांकि मुझे लगता है कि कम से कम दो टेस्ट मैचों में कुलदीप यादव को खेलना चाहिए। वो काफी बड़ा इम्पैक्ट डाल सकते हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने जब पिछली बार टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था तो उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार वो उसका बदला लेना चाहते हैं। इसी वजह से वो अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।