भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्द्धने ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जयवर्द्धने के मुताबिक इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को उनके ही घर में हरा सकती है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास जीतने का चांस है लेकिन ये इतना आसान भी नहीं होगा।
कंगारू टीम को 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेलना है और वो अलूर में ट्रेनिंग कैंप लगाकर वहां पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। मेहमान टीम स्पिनर्स के खिलाफ खास तरह से तैयारी कर रही है। उन्होंने इसके लिए कई लोकल गेंदबाजों का भी सहारा लिया है। पैट कमिंस की अगुवाई में कंगारू टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम को क्वालीफाई करने के लिए ये मुकाबला हर-हाल में जीतना होगा।
मोमेंटम जिस टीम को मिलेगा वो भारी पड़ेगी - महेला जयवर्द्धने
महेला जयवर्द्धने के मुताबिक दोनों टीमों की गेंदबाजी पर भी काफी कुछ डिपेंड करेगा। आईसीसी रिव्यू शो में उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से ये एक अहम सीरीज होने वाली है। भारतीय परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज किस तरह से अपने आपको एडजस्ट करते हैं। उनके पास भी बेहतरीन गेंदबाजी है और देखने वाली बात होगी कि भारत के बल्लेबाज उसे किस तरह से खेलते हैं। डिपेंड करता है कि दोनों टीमें सीरीज की शुरूआत किस तरह से करती हैं और मोमेंटम किसे प्राप्त होता है। हालांकि ये काफी शानदार होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले ग्रेग चैपल ने भी कंगारू टीम के सीरीज जीतने की बात कही थी। चैपल के मुताबिक अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने विराट कोहली के ऊपर दबाव बना लिया तो फिर उनका काम आसान हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि कंगारू टीम को हर समय चौंकन्ना रहना होगा क्योंकि भारत में मैच काफी तेजी से बदलता है।