ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर भले ही नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे लेकिन उन्हें दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। मार्क टेलर के मुताबिक डेविड वॉर्नर को एक और मौका मिलना चाहिए।
डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा नहीं रहा। वो पहली पारी में सिर्फ एक रन बना पाए और दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं।
डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को एक बार फिर मिले मौका - मार्क टेलर
हालांकि मार्क टेलर के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी को ही बरकरार रखना चाहिए। वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बातचीत में मार्क टेलर ने कहा 'डेविड वॉर्नर काफी लंबे समय से टीम में हैं और मुझे पता है कि उन्हें काफी मौके मिले। हालांकि मुझे लगता है कि उन्हें अगले टेस्ट मैच में भी खिलाना चाहिए। वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को इस मैच में शुरूआत में ही नई गेंद से अश्विन और उसके बाद जडेजा का सामना करना पड़ा लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप कहां बल्लेबाजी करते हैं। आपको उन्हीं चीजों का सामना करना पड़ेगा। इसी वजह से मैं इन दोनों को एक बार फिर मौका देना चाहूंगा।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रनों का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 91 रन बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।