लगातार इंजरी से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। नागपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल से पहले टीम का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया। टीम के प्रमुख बल्लेबाज मैट रेनशॉ (Matthew Renshaw) को वॉर्म-अप के दौरान चोट लग गई और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी इंजरी कितनी गहरी है।
मैट रेनशॉ को चोटिल कैमरन ग्रीन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान कैमरन ग्रीन को चोट लग गई थी। ग्रीन की चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। बाद में खबर आई कि उनकी उंगली टूट गई है। कैमरन ग्रीन धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं।
मैट रेनशॉ नागपुर टेस्ट मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए
हालांकि मैट रेनशॉ नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे। वो बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। वहीं दूसरे दिन के खेल की शुरूआत से पहले वॉर्म अप के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें स्टेडियम से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एश्टन एगर को मैदान में फील्डिंग के लिए उतारा गया।
आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला और टीम महज 177 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के स्पिनर्स के सामने कंगारू टीम के बल्लेबाज एक-एक करके ढेर हो गए। स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी एक बार फिर निकलकर सामने आ गई। रविंद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। वहीं दो विकेट तेज गेंदबाजों को भी मिले।