ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) के बचाव में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वो भारत के कप्तान होते तो फिर केएल राहुल को टीम में बनाए रखने के लिए वो सबसे फाइट करते। क्लार्क के मुताबिक उन्हें केएल राहुल काफी पसंद हैं।
दरअसल केएल राहुल का फॉर्म पहले दो टेस्ट मुकाबलों में उतना अच्छा नहीं रहा था। वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे और इसी वजह से पहले उन्हें भारतीय टीम की उप कप्तानी से हटाया गया और इसके बाद प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया।
केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखना चाहिए था - माइकल क्लार्क
हालांकि माइकल क्लार्क का मानना है कि केएल राहुल को टीम से ड्रॉप नहीं करना चाहिए था। उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे केएल राहुल काफी पसंद हैं। वो एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और काफी गिफ्टेड प्लेयर हैं। भारतीय टीम इस वक्त जीत हासिल कर रही है और इसीलिए अगर मैं कप्तान होता तो फिर उनके लिए जरूर लड़ रहा होता। केएल राहुल उतने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं लेकिन टीम जीत हासिल कर रही है और इसी वजह से उन्हें हम प्लेइंग इलेवन में बरकरार रख सकते हैं। वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और कड़ी मेहनत करके जरूर बेहतरीन तरीके से वापसी करेंगे। मेरे हिसाब से जब टीम जीत हासिल कर रही होती है तो फिर आप उन प्लेयर्स को भी टीम में बनाए रखते हैं। इसी वजह से मैं केएल राहुल के लिए लड़ रहा होता।
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के बाद जब केएल राहुल को उप कप्तानी से हटा दिया गया था तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल को शायद ही तीसरे मैच में खेलने का मौका मिले और वही हुआ।