ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो टीम को मिल रही इस हार से हैरान नहीं हैं। क्लार्क के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के आगाज से पहले कोई भी टूर गेम नहीं खेला था और इसी वजह से वो बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने इतना खराब प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज के आगाज से पहले एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेला था। इसकी बजाय उन्होंने नेट सेशन किया था। कंगारू टीम मैनेजमेंट का मानना था कि टूर गेम के दौरान जो पिच रहती है वो मैच की पिच से काफी अलग होती है और इसी वजह से इन टूर गेम को खेलने का कोई मतलब ही नहीं निकलता है।
कम से कम एक टूर मैच ऑस्ट्रेलिया को खेलना चाहिए था - माइकल क्लार्क
बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी गलती के बारे में बताया। उन्होंने कहा,
जो कुछ मैं देख रहा हूं उससे हैरान नहीं हूं, क्योंकि हमने कोई भी टूर गेम नहीं खेला था। ये एक बहुत, बहुत बड़ी गलती थी। कम से कम एक मैच तो जरूर खेलना चाहिए था ताकि कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढाला जा सके। पहले टेस्ट मैच के सेलेक्शन में काफी बड़ी गलती हुई। दूसरे टेस्ट मैच में स्वीप पर स्वीप लगाए जा रहे हैं। जब आप अपनी पारी की शुरूआत करते हैं तो फिर स्वीप करने के लिए वो सही समय नहीं होता है। वहीं स्पिन के खिलाफ रिवर्स स्वीप भी आप पारी की शुरूआत में नहीं कर सकते हैं। फर्क नहीं पड़ता है कि कितने सपोर्ट स्टाफ वहां पर हैं। आप ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं और इसी वजह से आपका शॉट सेलेक्शन भी उसी तरह का होना चाहिए।