मिचेल जॉनसन ने भारत के खिलाफ जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को दिया एक खास गुरु मंत्र

Australia v New Zealand - 2nd Test: Day 5
Australia v New Zealand - 2nd Test: Day 5

पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि टर्निंग ट्रैक पर अगर पहले बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ा स्कोर बना देती है तो फिर इससे भारतीय टीम के ऊपर काफी दबाव आ जाएगा और ऑस्ट्रेलिया अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है।

कंगारू टीम को 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेलना है और वो अलूर में ट्रेनिंग कैंप लगाकर वहां पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। मेहमान टीम स्पिनर्स के खिलाफ खास तरह से तैयारी कर रही है। उन्होंने इसके लिए कई लोकल गेंदबाजों का भी सहारा लिया है। पैट कमिंस की अगुवाई में कंगारू टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।

मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी खास सलाह

मिचेल जॉनसन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में लिखे अपने कॉलम में कंगारू टीम को ये अहम सलाह दी। उन्होंने कहा,

अगर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करने में कामयाब रहती है, जहां पर स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है और एक अच्छा टोटल पहली पारी में बनाती है तो फिर दबाव भारत पर आ जाएगा। ऑस्ट्रेलिया चार स्पिनरों को लेकर गई है और भारत के बल्लेबाज नाथन लियोन के एक्सपीरियंस और टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए उनका सम्मान करेंगे। बाकी स्पिनर्स से उन्हें उतना डर नहीं लगेगा क्योंकि भारतीय बल्लेबाज अपने पैरों का अच्छी तरह से प्रयोग करते हैं और स्पिन को बेहतरीन तरीके से खेलते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 2008 के बाद पहली बार नागपुर में खेलेगी, तब जेसन क्रेजा ने उस मुकाबले में 12 विकेट लिए थे। शुरूआत में ये पिच काफी फ्लैट रहेगी और इस पर कोई घास नहीं रहेगी। यहां पर स्विंग भी नहीं मिलेगी और इसी वजह से तेज गेंदबाजों को यहां पर दिक्कतें आएंगी। नाथन लियोन को यहां पर गेंदबाजी में मजा आ सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now