विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। वो अभी तक अपने करियर में काफी रन बना चुके हैं लेकिन एक खास मामले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उनको पीछे छोड़ दिया है। मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। जडेजा के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी बल्लेबाजी के लिए आए और अक्षर पटेल के साथ बेहतरीन साझेदारी की। शमी और अक्षर के बीच आठवें विकेट के लिए 52 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस दौरान शमी ने 47 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए।
मोहम्मद शमी के टेस्ट क्रिकेट में 25 छक्के हो गए हैं
मोहम्मद शमी ने टॉड मर्फी की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़े और विराट कोहली से आगे निकल गए। अब शमी के टेस्ट क्रिकेट में 25 छक्के हो गए हैं, जबकि विराट कोहली के 24 ही छक्के हैं। वहीं ओवरऑल इस मामले में वो भारतीय बल्लेबाजों में 16वें पायदान पर हैं।
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग के नाम है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 103 मुकाबले खेले और इस दौरान 8503 रन बनाए और 90 छक्के जड़े। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी हैं। एम एस धोनी ने टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए और इस दौरान कुल 78 छक्के भारतीय टीम के लिए जड़े। भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट में महान सचिन तेंदुलकर तीसरे पायदान पर हैं। तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 329 पारियों में कुल 69 छक्के लगाए।