IND vs AUS: खेतों में गन्ने का मजा लेते नजर आये मोहम्मद शमी, शेयर की तस्वीरें 

Neeraj
मोहम्मद शमी को तीसरे टेस्ट में आराम दिया गया था
मोहम्मद शमी को तीसरे टेस्ट में आराम दिया गया था

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं और इस समय वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) में टीम का हिस्सा हैं। सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद मेजबानों को तीसरे टेस्ट में 9 विकेटों से हार का मुँह देखना पड़ा था। इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी थी। केएल राहुल और मोहम्मद शमी की जगह शुभमन गिल और उमेश यादव को प्लेइंग XI में मौका मिला था।

मोहम्मद शमी को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत तीसरे टेस्ट में टीम मैनेजमेंट ने आराम दिया था लेकिन चौथे टेस्ट में उनकी वापसी हो सकती है। हालाँकि, यह देखने वाली बात होगी कि मोहम्मद सिराज और उमेश यादव में से किसकी जगह शमी टीम में शामिल होंगे। इस बीच शमी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह खेतों में साइकिल पर बैठकर गन्ने चूसने का लुत्फ़ उठाते नजर आ रहे हैं।

शमी ने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

मीठी यादों को बार-बार अनुभव करके फिर से जिया जा सकता है।

फैंस को शमी का यह देशी अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है और पोस्ट को काफी लाइक्स मिल रहे हैं।

वहीं, अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी के प्रदर्शन की बात करें तो वह शानदार लय में नजर आये हैं। दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 30.1 ओवर फेंके हैं और सात बल्लेबाजों का शिकार किया है। सीरीज का आखिर टेस्ट 9 से 14 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। मेजबान टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। चौथा टेस्ट भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सीधा प्रवेश पाने के लिए काफी अहम है, जिसे मेजबान टीम हर हाल में जीतना चाहेगी।

Quick Links