भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहले दो टेस्ट मुकाबले नागपुर और दिल्ली में खेले गए थे। ये दोनों ही मैच तीन दिनों के अंदर खत्म हो गए थे और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। हालांकि आईसीसी ने अब इन दोनों ही पिचों को 'औसत' करार दिया है। आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट ने इन पिचों को 'औसत' बताया है। द एज और सिडनी मार्निंग हेराल्ड से बातचीत में सीनियर क्रिकेट सूत्रों ने इसकी पुष्टि की।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हराया था और दिल्ली टेस्ट मैच में भी शानदार तरीके से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में अब 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इन दोनों ही मैदानों में स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी और गेंद काफी टर्न हो रही थी। यही वजह थी कि जडेजा और अश्विन जैसे गेंदबाज काफी सफल रहे थे।
स्पिन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को रैंक टर्नर पिचों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वे दोनों ही टेस्ट मैचों की दूसरी पारियों में 91 और 113 रन पर सिमट गए थे। दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में कंगारू टीम ने अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। ज्यादातर बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलते हुए आउट हुए थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। इन बचे हुए दो मैचों में जीत हासिल करके टीम इंडिया आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम कई खिलाड़ियों की इंजरी से भी जूझ रही है। डेविड वॉर्नर चोट के कारण आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं और इससे टीम को बड़ा झटका लगा है। जोश हेजलवुड भी इंजरी का शिकार हैं। वहीं, कप्तान पैट कमिंस भी स्वदेश लौट चुके हैं।