ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंदौर टेस्ट मैच उनके करियर की सबसे बड़ी हाईलाइट में से एक होगी।
दरअसल नाथन लियोन ने इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन काफी घातक गेंदबाजी की और भारतीय पारी को अकेले दम पर धराशायी कर दिया। उन्होंने 23.3 ओवर में 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए और यही वजह रही कि भारतीय टीम सिर्फ 163 के स्कोर पर सिमट गई।
हमें अपने परफॉर्मेंस पर गर्व है - नाथन लियोन
नाथन लियोन ने अपने इस जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दूसरे दिन के खेल के बाद उन्होंने कहा,
मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं लेकिन जिस तरह से अभी तक हमने इस मुकाबले में खेला है उससे हम काफी खुश हैं। आपकी व्यक्तिगत सफलता के काफी मायने होते हैं लेकिन दिल्ली टेस्ट मैच के बाद हमें कई दिनों का ऑफ मिल गया और इस दौरान ट्रेनिंग में खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी बातचीत हुई। इसी वजह से एक टीम के तौर पर जिस तरह से हमने वापसी की है वो काफी शानदार है। इसमें कोई शक नहीं है कि ये परफॉर्मेंस मेरे करियर के प्रमुख हाईलाइट में से एक रहेगा। मुझे अपनी इस टीम पर काफी गर्व है।
आपको बता दें कि नाथन लियोन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। वो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज पहले मुरलीधरन थे लेकिन अब नाथन लायन उनसे आगे निकल गए है। नाथन लायन ने टीम इंडिया के खिलाफ यह बड़ा कारनामा 25वें टेस्ट मैच में पूरा किया है, जबकि मुरलीधरन के नाम 22 टेस्ट मैच में 105 विकेट हैं। अपने टेस्ट करियर में नाथन लायन ने शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया का 106वां विकेट प्राप्त किया।