भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) तीसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पैट कमिंस की मां काफी बीमार हैं और इसी वजह से उनके साथ समय बिताने के लिए वो तीसरे टेस्ट मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। अब उनकी जगह स्टीव स्मिथ इस मैच में कप्तानी करेंगे।
पैट कमिंस की अगर बात करें तो दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद वो वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। उनके तीसरे टेस्ट मैच तक भारत लौटने की उम्मीद थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वो तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
पैट कमिंस ने कहा कि वो अभी वापस इंडिया नहीं लौट रहे हैं
शुक्रवार को कमिंस ने कहा 'मैंने भारत वापस जाने का फैसला कैंसिल कर दिया है क्योंकि मेरी मां इस वक्त काफी बीमार हैं। मेरा मानना है कि अगर मैं अपनी फैमिली के साथ रहूं तो ये ज्यादा अच्छा होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथी खिलाड़ियों से मुझे जो सपोर्ट मिला है उसके लिए मैं आभारी हूं।'
अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पैट कमिंस अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे या नहीं। उन्हें वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है। वो ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान हैं।
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम की हार से कप्तान पैट कमिंस निराश नजर आये थे। उन्होंने कहा कि हम गेम में आगे थे लेकिन पीछे हो गए। इसके अलावा उन्होंने अपने खिलाड़ियों के शॉट सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े किये। अब टीम को इंदौर में तीसरा मुकाबला खेलना है और टीम चाहेगी कि इस मकुाबले को जीतकर सीरीज में वापसी की जाए। हालांकि भारत को हराना अब उतना आसान नहीं होगा।