भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। सुनील गावस्कर के मुताबिक पैट कमिंस की चुनौती भारत के सामने सबसे ज्यादा होगी।
पैट कमिंस की अगर बात करें तो वो दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं। टेस्ट मैचों में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। पिछली बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे और इसी वजह से सुनील गावस्कर उनकी चुनौती को सबसे बड़ा मानते हैं।
पैट कमिंस दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं - सुनील गावस्कर
उन्होंने कहा 'जहां तक मुझे याद है पैट कमिंस ने सबसे पहले पांच विकेट हॉल उपमहाद्वीप में ही लिया था और ये शायद श्रीलंका के खिलाफ था। भारत के लिए तेज गेंदबाज सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं। पैट कमिंस एक जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं और हम पहले भी देख चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया की सफलता में उनका कितना बड़ा योगदान रहा है। उनके पैस अटैक ने ही विरोधी टीमों का सबसे ज्यादा नुकसान किया है।'
गावस्कर ने आगे कहा 'जब ऑस्ट्रेलिया की टीम सफल होती है तो उसमें काफी ज्यादा योगदान उनके तेज गेंदबाजों का होता है। हालांकि इंजरी की वजह से जोश हेजलवुड पहला टेस्ट मुकाबला नहीं खेल रहे हैं और इससे भारतीय टीम को काफी फायदा होगा।'
आपको बता दें कि कंगारू टीम इस वक्त चोट की समस्या से परेशान है। ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख खिलाड़ी इस वक्त चोटिल हैं। जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क इंजरी की वजह से पहला टेस्ट मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वहीं कैमरन ग्रीन भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं।