PM नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम के अहमदाबाद टेस्ट मैच में खिलाड़ियों से मुलाकात को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

India v Australia - 4th Test: Day 1
India v Australia - 4th Test: Day 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मुकाबला अपने आपमें काफी ऐतिहासिक बन गया है। इसकी वजह ये है कि भारत के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी इस दौरान स्टेडियम में पहुंचे। उन्होंने ना केवल सभी खिलाड़ियों और फैंस से मुलाकात की बल्कि यहां के इतिहास को भी जाना।

पहले दोनों टेस्ट मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। चौथे टेस्ट में जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। वहीं देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में स्पिनर्स का प्रदर्शन कैसा रहता है क्योंकि अभी तक हुए मैचों में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। वैसे ये पिच पहले तीन मुकाबलों की पिच से अलग दिख रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की मौजूदगी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की इस टेस्ट मुकाबले में मौजूदगी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

टीम इंडिया को इस मुकाबले के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं
All the very best wishes team india..#BGT23 #INDvAUS #INDvsAUSTest https://t.co/paEZqzYBMf
ये आज की एक खास तस्वीर है।
भारत के फ्यूचर पीएम वर्तमान पीएम के साथ।
एक ही फ्रेम में दो लेजेंड्स।
कप्तान रोहित शर्मा को पीएम नरेंद्र मोदी ने टेस्ट कैप प्रदान किया।
Captain Rohit Sharma received the Test cap from PM Narendra Modi. #INDvAUS #RohitSharma𓃵 https://t.co/SMW07GAYBj
दो ही किंग एक ही फ्रेम में।
दो प्रधानमंत्री और दो कप्तान।
क्या जबरदस्त लम्हा है। इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा-विराट कोहली, पीएम नरेंद्र मोदी।
What a MomentIndia Vs AustraliaRohit Sharma Virat Kohli PM Narendra Modi4th Test MatchRt#PMModi #indvsaus #indvaus #AUSvsIND #AUSvIND #ViratKohli #RohitSharma https://t.co/CjTdYVvfyO
ये आज की एक खास तस्वीर है।
पीएम नरेंद्र मोदी, कप्तान रोहित शर्मा और किंग कोहली नेशनल एंथम के दौरान एक ही फ्रेम में।
PM Narendra Modi, captain Rohit Sharma and King Kohli in the same frame during the national anthem. #INDvAUS #INDvsAUS #TestCricket https://t.co/3bO3ciK4e3
भारतीय क्रिकेट के दो बड़े स्टार्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी जी।
Prime Minister Narendra Modi ji with the Two Biggest Stars of Indian cricket 🐐🐐Rohit Sharma and Virat Kohli 👑#RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #KingKohli #INDvAUS #NarendraModi #BGT23 https://t.co/COea4nAVlQ

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment