ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश ने दी दस्तक, खेल रोका गया; क्या मिलेगा भारतीय गेंदबाजों को फायदा?

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 1 - Source: Getty

Rain Stops play Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेल रहा है। मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। छठे ही ओवर में बारिश ने दस्तक दे दी, जिसकी वजह से मैच को रोका गया है। ऑस्ट्रलिया ने 5.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 19 रन बनाए हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं और पिच को कवर किया गया है।

Ad
Ad

हालांकि, बारिश कुछ ही देर के लिए हुई और थम चुकी है। पिच से कवर्स को हटा दिया गया है और जल्दी ही फिर से खेल शुरू होगा। अभी तक जो खेल हुआ है उसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से रन बनाते दिखाई दिए हैं। उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी ने गेंदबाजों को विकेट हासिल करने का कोई मौका नहीं दिया।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज कंगारू बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाए। पूरी उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज अब मिले ब्रेक के बाद नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। बारिश के बाद अक्सर गेंदबाजों को पिच से हल्की-फुल्की मदद मिलना शुरू हो जाता है।

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में हुए दो बदलाव

तीसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले। रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को बाहर करके रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की वापसी हुई है। इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में ये दोनों खिलाड़ी बेंच पर बैठे नजर आए थे। अश्विन पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए थे। एडिलेड टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से वह फ्लॉप रहे थे। वहीं, हर्षित राणा भी दूसरे टेस्ट में बुरी तरह विफल रहे थे।

वहीं, ऑस्ट्रलिया की प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। जोश हेजलवुड फिर से टीम में शामिल हो गए हैं, जो दूसरे टेस्ट में पूरी तरफ फिर होने की वजह से नहीं खेले थे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला था, जिसका उन्होंने पूरी तरह से फायदा उठाया था। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें तीसरे टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा है। दोनों टीमों ने अब तक सीरीज में 1-1 मैच जीता है। अब ये देखने वाली बात होगी कि तीसरे टेस्ट को जीतकर कौन सी टीम सीरीज में बढ़त हासिल करती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications