पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से पहले कंगारू टीम की एक बड़ी कमजोरी के बारे में बताया है। राशिद लतीफ ने कहा है कि दूसरा स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक कमजोर कड़ी साबित हो सकता है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में चार फ्रंटलाइन स्पिनर्स का चयन किया है। नाथन लियोन को निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। वो नियमित तौर पर टेस्ट टीम का हिस्सा होते हैं। इसके बाद एश्टन एगर, मिचेल स्वैप्सन और टॉड मर्फी में से बाकी स्पिनर्स का चयन किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में कम से कम दो स्पिनर्स को जरूर उतार सकती है। स्पिन गेंदबाजी इस सीरीज में काफी अहम रहने वाली है।
नाथन लियोन को भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी - राशिद लतीफ
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान राशिद लतीफ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा स्पिनर एक कमजोर कड़ी हो सकता है। मिचेल स्वैप्सन और एश्टन एगर में से कोई भी हो वहां पर दिक्कत होने वाली है। पाकिस्तान के खिलाफ भी स्वैप्सन ने कराची में खेला था और ये मैच ड्रॉ हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर टेस्ट मैच पैट कमिंस और नाथन लियोन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जीता था। लियोन को एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी।'
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।