भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के खराब फॉर्म को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब शुभमन गिल टीम में हैं तो फिर केएल राहुल की जगह ही नहीं बनती है। राशिद लतीफ के मुताबिक केएल राहुल डिजर्व ही नहीं करते हैं।
नागपुर टेस्ट मैच के बाद केएल राहुल दिल्ली टेस्ट मैच में भी पूरी तरह फ्लॉप रहे। पहली पारी में वो सिर्फ 17 रन बना पाए थे और दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था लेकिन अब जो टीम घोषित हुई है, उसमें उनके नाम के आगे उपकप्तान नहीं लिखा है। इसी वजह से उनको ड्रॉप किए जाने की संभावना तेज हो गई है। उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
मैनेजमेंट बस केएल राहुल को खिलाना चाहती है - राशिद लतीफ
वहीं अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान राशिद लतीफ ने कहा कि शुभमन गिल के होते हुए केएल राहुल की टीम में जगह ही नहीं बनती है। उन्होंने कहा,
शुभमन गिल के होते हुए केएल राहुल डिजर्व ही नहीं करते हैं। बहाना कुछ भी नहीं है, बस इनको खिलाना है।
आपको बता दें कि केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए दिनेश कार्तिक ने उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि राहुल को कुछ समय के लिए ब्रेक पर जाने का विचार करना चाहिए और फिर 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तरोताजा होकर वापसी करना चाहिए। वहीं दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि केएल राहुल को इन चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं। उन्हें बस अपने क्रिकेट पर फोकस बनाए रखना चाहिए।