भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच पुजारा का 100वां टेस्ट मुकाबला है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का जिक्र करते हुए चेतेश्वर पुजारा को लेकर बयान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट पुजारा के लिए काफी खास है, क्योंकि यह उनके करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला है। अपने खास टेस्ट से पहले पुजारा ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में मदद करना है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह भी कहा कि अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह 100 टेस्ट मैच खेलेंगे। पुजारा ने अभी तक 99 मुकाबलों में 44.15 की औसत से 7021 रन बनाये हैं।
चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट मैच को लेकर आई प्रतिक्रिया
उनके 100वें टेस्ट मैच को लेकर रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
काफी लंबे समय तक चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है और इस पोजिशन को अपने हाथ से जाने नहीं दिया है। उनका योगदान काफी ज्यादा है। जब राहुल द्रविड़ ने संन्यास लिया था तो पुजारा के सामने उनकी खाली जगह भरने की सबसे बड़ी चुनौती थी। उस पोजिशन को अपनाना और एक दशक से भी ज्यादा समय तक खेलना और 100 टेस्ट मैच उनकी स्किल और योग्यता को एक ट्रिब्यूट है। राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद उन्होंने इस स्थान को अपना लिया। तीसरे नंबर पर खेलने के लिए आपको कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालना होता है।
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट मैचों में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और अपने 100वें टेस्ट मुकाबले को भी वो यादगार जरुर बनाना चाहेंगे।