भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीतती है तो वो सीरीज बराबर कर लेंगे। वहीं अगर भारतीय टीम ने ये मुकाबला जीता तो फिर वो WTC के फाइनल में पहुंच जाएंगे। इस मैच में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
पहले दोनों टेस्ट मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। चौथे टेस्ट में जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।
वहीं देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में स्पिनर्स का प्रदर्शन कैसा रहता है क्योंकि अभी तक हुए मैचों में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। रविचंद्रन अश्विन के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि अगर वो इस मैच में ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाते हैं तो फिर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेटों से महज कुछ दूर हैं रविचंद्रन अश्विन
अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेटों के कीर्तिमान से केवल 10 विकेट दूर हैं। उन्होंने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में 467 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वनडे में भी 151 विकेट चटकाए हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 72 विकेट हैं। अगर अश्विन अहमदाबाद टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं तो फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 700 विकेट पूरे हो जाएंगे।
अश्विन के 269 मैचों में कुल 690 विकेट हैं। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है जिन्होंने 403 मैचों में 956 विकेट अपने इंटरनेशनल करियर में लिए। वहीं अश्विन की बात करें तो अगर उन्होंने 4 विकेट और ले लिए तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनिल कुंबले के विकेटों की बराबरी कर लेंगे। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 111 विकेट लिए थे और अश्विन भी इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं।