रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने सात विकेट लेकर कंगारू टीम को सस्ते में समेट दिया। अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अब जडेजा उन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं जिन्होंने एक पारी में पांच विकेट बोल्ड के जरिए हासिल किए हों। इस मामले में उन्होंने शोएब अख्तर और अनिल कुंबले (Anil Kumble) की बराबरी की।
रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 42 रन देकर सात विकेट लिए। पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे और इस तरह से जडेजा ने कुल मिलाकर 10 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने इन सात विकेटों के दौरान पांच खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
रविंद्र जडेजा दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
रविंद्र जडेजा से पहले आखिरी बार पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ये कारनामा किया था। उन्होंने साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में पांच बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया था। इससे पहले पचास सालों के इतिहास में ये कारनामा करने वाले अनिल कुंबले इकलौते स्पिनर थे। उन्होंने 1992 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में ये कारनामा किया था। अब जडेजा के नाम भी ये उपलब्धि दर्ज हो गई है।
आपको बता दें कि दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन बनाकर सिमट गई। कल के स्कोर से आगे खेलते हुए कंगारू टीम ने अपने 9 विकेट काफी जल्दी-जल्दी गंवा दिए। रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए और मेहमान टीम को ज्यादा रन नहीं बनाए दिए। इसी वजह से भारतीय टीम मैच में काफी आगे है।