भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS 2023) का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम 1-2 से पीछे चल रही है। वहीं, इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट से बाहर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के अहमदाबाद में आखिरी टेस्ट मैच में भी खेलने की संभावना नहीं है। दरअसल, कमिंस भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए स्वदेश लौट गए थे।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टेस्ट सीरीज के बीच में घर लौटने पर कमिंस से संपर्क किया। पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की मां सालों से बीमार हैं और वह समझते हैं कि वह क्यों गए हैं।
आईसीसी रिव्यू में बोलते हुए पोंटिंग ने कहा, "मैंने पैट से कई बार बात की है। जब मैंने पहली बार सुना कि वह टेस्ट मैचों के बीच घर जा रहे हैं, तो मुझे इस बात की बहुत अच्छी समझ थी कि वह क्या था, उनकी माँ कुछ वर्षों से ठीक नहीं है तो मैंने सोचा कि शायद यही कारण रहा होगा।
इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि क्रिकेट बिरादरी का समर्थन खेल की तंग प्रकृति का प्रमाण है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने यह भी देखा है कि क्रिकेट की दुनिया कितनी छोटी और कितनी तंग हो सकती है। मुझे यकीन है कि उन्हें दुनिया के सभी हिस्सों, क्रिकेट प्रेमी बिरादरी से बहुत सारी शुभकामनाएं मिली होंगी, जिसने उन्हें और उनके परिवार के बाकी हिस्सों को समर्थन के कुछ संदेश भेजे होंगे, जो स्पष्ट रूप से उनके लिए वास्तव में कठिन समय है।"
कमिंस के ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी और सपोर्ट स्टाफ ने उनके फैसले का भरपूर समर्थन किया है। उनकी अनुपस्थिति में, स्टीव स्मिथ ने इंदौर में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलायी।
बार्मी आर्मी को लेकर भी रिकी पोंटिंग ने दी प्रतिक्रिया
कमिंस की मां के लिए बार्मी आर्मी के जेस्चर को लेकर भी पूर्व कप्तान ने बात की। पोंटिंग ने याद किया कि कैसे यह ग्रुप उनके खेलने के दिनों में हल्के-फुल्के मजाक करता था । पोंटिंग ने आगे कहा, "मेरा मतलब है, यह शानदार है। और यही ध्यान देने वाली बात है जो मैं बता रहा था कि क्रिकेट बिरादरी कितनी छोटी है और यह कितनी तंग और कितनी करीब है। मैंने यह हमेशा के लिए कहा है, मैं भाग्यशाली था कि मुझे एशेज क्रिकेट खेलने का मौका मिला और बार्मी आर्मी की तरफ से काफी अच्छी और हल्की-फुल्की नोक-झोंक देखने का मौका मिला। मुझे लगता है कि वे खेल प्रशंसकों का सबसे अच्छा समूह हैं जो मैंने कभी देखा है।"
बता दें कि कमिंस को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद एकदिवसीय टीम में भी शामिल किया गया है। अब यह देखा जाना बाकी है कि क्या वह वनडे सीरीज के लिए भारत लौटते हैं या नहीं।