ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज से पहले तक भारतीय टीम ने लगातार अच्छा खेला था। यहां पर आकर कुछ गलतियां हुईं और हमें पता है कि क्या काम करना है। कई चीजों में अभी सुधार की जरूरत है।
चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई और मुकाबला हार गई। इसके साथ ही भारत ने ये सीरीज भी गंवा दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर्स ने अपना काम किया। एडम जैम्पा ने 4 विकेट चटकाए और एश्टन एगर ने भी 2 विकेट लिए। इस मुकाबले में टीम को स्पिन के सामने दिक्कत हुई तो दूसरे मैच में पेसर्स के सामने भारतीय पारी धराशायी हो गई थी।
बल्लेबाजों को हर परिस्थिति में रन बनाना होगा - रोहित शर्मा
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को मिली इस हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
इस सीरीज से पहले तक हमने लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेला था। इन दो गेम के बाद हमें पता है कि अच्छी टीमों के खिलाफ क्या करने की जरूरत है। कई सारी चीजों पर हमें काम करने की जरूरत है। अगर आपको इस तरह की पिचों पर खेलना है जहां पर थोड़ा-बहुत टर्न मिलता हो तो फिर आपको खुद रन बनाने का तरीका खोजना होगा। पिच कैसी है और गेंदबाज क्या कर रहा है, इससे फर्क नहीं पड़ता है। आपको रन बनाने ही होंगे। वहीं गेंद जब स्विंग और सीम हो रही हो तब भी आप गेंदबाज को सिर्फ एक स्पॉट पर गेंदबाजी नहीं करने दे सकते हैं। आपको बॉलर्स पर प्रेशर डालना ही होगा।