इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नाथन लियोन को बेस्ट विदेशी स्पिनर बताया है। रोहित शर्मा के मुताबिक उन्होंने अपने करियर में वॉर्न और मुरली जैसे दिग्गजों को तो नहीं खेला लेकिन नाथन लियोन वर्तमान गेंदबाजों में टॉप पर हैं।
नाथन लियोन ने इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन काफी घातक गेंदबाजी की और भारतीय पारी को अकेले दम पर धराशायी कर दिया। उन्होंने 23.3 ओवर में 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए और यही वजह रही कि भारतीय टीम सिर्फ 163 के स्कोर पर सिमट गई। नाथन लियोन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। वो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज पहले मुरलीधरन थे लेकिन अब नाथन लियोन उनसे आगे निकल गए हैं।
नाथन लियोन को लेकर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से नाथन लियोन को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
मेरी राय में नाथन लियोन टॉप पर होने चाहिए। निश्चित तौर पर मैंने मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों को नहीं खेला है लेकिन वर्तमान प्लेयर्स में वो भारत आकर खेलने वाले नंबर एक ओवरसीज गेंदबाज होंगे। उनके लाइन और लेंथ में काफी निरंतरता है। जब किसी गेंदबाज के पास इतनी बेहतरीन एक्युरेसी होती है तो फिर आप उसके खिलाफ रन बनाने के लिए अलग-अलग चीजें ट्राई करते हैं। ये शायद उनका तीसरा भारत का टूर है। मैं उनके पहले टूर में टीम का हिस्सा नहीं था लेकिन टीवी पर उनको देखा था। वो काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और हिट पड़ने से डरते नहीं हैं। इससे उनके कप्तान को काफी कॉन्फिडेंस मिल जाता है।