ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चेतेश्वर पुजारा को बचाने के लिए अपना विकेट कुर्बान कर दिया। रोहित शर्मा काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उनके और पुजारा के बीच रनिंग के दौरान गफलत हुई और इसके बाद रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया। पुजारा का ये 100वां टेस्ट मैच था और इसी वजह से उनको बचाने के लिए रोहित शर्मा ने खुद आउट होना बेहतर समझा।
दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन बनाकर सिमट गई। कल के स्कोर से आगे खेलते हुए कंगारू टीम ने अपने 9 विकेट काफी जल्दी-जल्दी गंवा दिए। रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 42 रन देकर सात विकेट लिए। पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे और इस तरह से जडेजा ने कुल मिलाकर 10 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 6 रन के स्कोर पर ही केएल राहुल के रूप में उन्हें पहला झटका लग गया। केएल राहुल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। उनके पवेलियन लौटने के बाद रोहित शर्मा और पुजारा ने पारी को संभाला। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा काफी आक्रामक मूड में नजर आए। उन्होंने सिर्फ 20 गेंद पर 31 रन बनाए और इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के जड़े।
दूसरे रन के चक्कर में रोहित शर्मा ने गंवाया अपना विकेट
हालांकि पारी के सातवें ओवर में दो रन लेने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे। पुजारा और उनके बीच थोड़ी गलतफहमी हुई। रोहित शर्मा फील्डर को देखकर वापस अपनी क्रीज में चले गए लेकिन तब तक पुजारा उनकी तरफ पहुंच चुके थे और उन्हें बचाने के लिए रोहित क्रीज से बाहर निकल आए और अपना विकेट गंवा दिया। आप भी देखिए ये वीडियो।