भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय टीम के पूर्व कोच संजय बांगर ने कहा है कि रोहित शर्मा एक कप्तान के तौर पर इस सीरीज में जरूर बेहतर करना चाहेंगे। बांगर के मुताबिक टेस्ट कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर करना रोहित शर्मा की एक विशलिस्ट में होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।
रोहित शर्मा इस सीरीज में जरुर बेहतर करना चाहेंगे - संजय बांगर
रोहित शर्मा ने जबसे तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाली है तबसे उन्होंने केवल दो ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं और तीन मैचों से वो इंजरी की वजह से बाहर रहे हैं। रोहित का रिकॉर्ड घरेलू टेस्ट मैचों में काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बेहतर कर सकते हैं। संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रोहित शर्मा को लेकर कहा,
रोहित शर्मा के लिए ये काफी बड़ी सीरीज है क्योंकि जब भी वो अपने पीक पर थे उन्हें इंजरी की वजह से बाहर बैठना पड़ा। साल 2015 से लेकर 2018 तक वो कई टेस्ट मैचों से बाहर रहे। 2018 में जब वो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंंने निजी कारणों से रेस्ट लेने का फैसला किया था। इंग्लैंड के खिलाफ भारत में उन्होंने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। इसी वजह से एक कप्तान के तौर पर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।