भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह से दूसरे टेस्ट मैच में हार मिली उसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। खासकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज निशाने पर हैं जो लगातार स्वीप शॉट खेलकर आउट हुए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट के मुताबिक कंगारू टीम के प्लेयर्स को पता ही नहीं था कि स्पिन के खिलाफ करना क्या है और इसी वजह से वो स्वीप शॉट लगाते रहे और आउट होते रहे।
दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम ने 115 रनों के टार्गेट को आसानी से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर सिमट गई थी। खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 52 रन बनाये और अपने नौ विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा सबसे सफल रहे और उन्होंने सात विकेट अपने नाम किये। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में स्पिनर्स के सामने एकदम बेबस नजर आए। ज्यादातर बल्लेबाज ऐसे रहे जो स्वीप शॉट खेलते हुए आउट हुए और इसको लेकर लगातार उनकी आलोचना हो रही है। सलमान बट्ट ने भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर सवाल खड़े किए हैं।
सलमान बट्ट ने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के स्पिन खेलने की क्षमता पर सवाल खड़े किए
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'जब आपको आइडिया नहीं होता है कि गेंद क्या हरकत कर रही है तब आप स्वीप लगाते हैं। इससे आप गेंदबाज की लाइन-लेंथ को डिस्टर्ब करने की कोशिश करते हैं लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप हर एक गेंद पर स्वीप लगाएं। जडेजा और अश्विन ने कई गेंदें विकेटों पर तेज डाली और उस पर भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप खेलकर आउट हो गए। इससे यही लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को बिल्कुल भी पता नहीं था कि स्पिन के साथ क्या करना है।'