विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के साथ बैंटर पसंद है, दिग्गज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी 

Nitesh
विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) अपने टेस्ट शतकों का सूखा खत्म कर सकते हैं। संजय बांगर के मुताबिक विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ बैंटर पसंद है और जब ऐसा होता है तो फिर वो अपना गेम काफी ऊपर उठा लेते हैं।

विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करने के बाद टी20 और वनडे में शतक लगा दिया है लेकिन टेस्ट मैच में शतक आना बाकी है। संजय बांगर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ये कमी भी पूरी हो जाएगी।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ वो स्लेजिंग और बैंटर पसंद है और वो अपना गेम काफी ऊपर उठा लेते हैं। टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जहां पर विराट कोहली का बेस्ट निकलकर सामने आता है।'

विराट कोहली काफी रन बना सकते हैं - संजय बांगर

संजय बांगर ने आगे कहा 'पिछले दो-ढाई साल कोहली के स्टैंडर्ड के हिसाब से उतने अच्छे नहीं रहे हैं, इसलिए हाल ही में वनडे और टी20 में जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया है उसे वो टेस्ट फॉर्मेट में भी दोहराना चाहेंगे। मेरे हिसाब से वो इस सीरीज में काफी रन बना सकते हैं।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है। इस सीरीज में काफी ज्यादा दारोमदार विराट कोहली के ऊपर होगा। अगर उनका बल्ला चल गया तो फिर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर सकती है। विराट कोहली काफी समय तक खराब फॉर्म में रहे लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में शतक लगाकर उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने भारत को मैच जिताया। इस साल वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

Quick Links